बंगाल भाजपा अध्यक्ष का बड़ा बयान, कहा- ममता बनर्जी बन सकती हैं प्रधानमंत्री

punjabkesari.in Sunday, Jan 06, 2019 - 12:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री उम्मीदवार को लेकर जहां एक ओर विपक्ष बंटा हुआ दिखाई दे रहा है तो वहीं दूसरी ओर भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख दिलीप घोष ने बड़ा बयान दे दिया है। घोष ने यह कह कर अपनी पार्टी में असहज स्थिति पैदा कर दी कि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के देश की पहली बंगाली प्रधानमंत्री बनने की अच्छी संभावनाएं हैं।

PunjabKesari
भाजपा नेता ने ममता को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह उनकी अच्छी सेहत और जिंदगी में कामयाबी की दुआ करते हैं, क्योंकि हमारे राज्य का भविष्य उनकी सफलता पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि वह फिट रहें ताकि वह अच्छा काम कर सकें। ममता बनर्जी को फिट रहने की जरूरत है क्योंकि अगर किसी बंगाली के पीएम बनने की संभावनाएं हैं तो उनमें वही एक हैं। 

PunjabKesari
घोष ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के लिए ममता बनर्जी का नाम सूची में सबसे ऊपर है। यह अच्छा होगा यदि एक बंगाली पीएम बनेगा। ज्योति बसु ऐसा नहीं कर पाए लेकिन ममता बनर्जी ऐसा कर सकती हैं।

PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि धुर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के रूप में घोष पूर्व में बहुत से मुद्दों पर राज्य की ममता सरकार के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं और राज्य में विभिन्न योजनाओं के लिए केंद्रीय समर्थन को लेकर तथ्यों को छुपाने का भी मुख्यमंत्री पर आरोप लगाने से नहीं चूके। इस बीच एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अब्दुल मन्नान ने घोष के मंतव्य पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के इस बयान से लगता है कि उन्होंने भी मान लिया है कि नरेंद्र मोदी अब इस राह से किनारे हो गये हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News