पुलिस की मौजूदगी में BJP नेता के बेटे की हत्या, सनसनीखेज मर्डर से मचा हड़कंप

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2024 - 08:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क : गुजरात के वडोदरा शहर में एक सरकारी अस्पताल परिसर में एक अपराधी और उसके आठ साथियों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व पार्षद के बेटे की कथित रूप से चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। वडोदरा के पुलिस आयुक्त नरसिम्हा कुमार ने बताया कि पुलिस ने रविवार देर रात हुई घटना के मुख्य आरोपी बाबर पठान और उसके पांच साथियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा तीन अन्य को पकड़ने के लिए आठ टीम गठित की गई हैं। पुलिस के अनुसार, पठान और उसके गिरोह ने तपन परमार (35) पर उस समय हमला किया, जब वह अपने दोस्तों से मिलने आया था। उसके दोस्तों को आरोपी के साथ हाथापाई में चोटें आईं थीं और उन्हें रविवार रात सर सयाजीराव जनरल (एसएसजी) अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

पुलिस ने बताया कि नगरवाड़ा क्षेत्र का निवासी तपन भाजपा के पूर्व पार्षद रमेश परमार का बेटा था और वह भी हमले के समय अस्पताल में थे। रावपुरा थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, रात करीब साढ़े नौ बजे तपन को पता चला कि नगरवाड़ा निवासी पठान और उसके दोस्तों दिव्यांग परमार तथा उसके भाई विक्रम के बीच झगड़ा हुआ है। प्राथमिकी के मुताबिक पठान ने नगरवाड़ा में झगड़े के दौरान परमार बंधुओं पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुमार ने बताया, “ दोस्तों के घायल होने की जानकारी मिलने के बाद तपन अस्पताल आया। इस बीच, पठान ने करेलीबाग थाने में शिकायत दर्ज कराई कि नगरवाड़ा में कुछ लोगों ने उस पर हमला किया है।

पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने दिव्यांग व विक्रम के साथ हुई हाथापाई के बारे में कुछ नहीं बताया।” उन्होंने कहा कि करेलीबाग में पुलिस को भी पठान द्वारा दो लोगों पर किए गए हमले की जानकारी नहीं थी, क्योंकि एसएसजी अस्पताल से घायल लोगों के बारे में कोई संदेश नहीं आया था। अधिकारी ने बताया कि पुलिस से बात करते समय पठान ने बेचैनी और उल्टी की शिकायत की और उसे जांच के लिए एसएसजी अस्पताल ले जाया गया। आयुक्त ने कहा, “पुलिस के साथ अस्पताल पहुंचने के बाद पठान ने अपने गिरोह की मदद से कैंटीन के पास तपन पर कथित तौर पर हमला किया और उसकी हत्या कर दी।

उस समय वह पुलिस हिरासत में नहीं था। पठान और उसके पांच साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीन को अभी पकड़ा नहीं जा सका है।” रावपुरा थाने में दर्ज की गई प्राथमिकी के अनुसार, पठान और उसके गिरोह ने कथित तौर पर रविवार देर रात करीब एक बजे उस वक्त तपन को चाकू मारा, जब वह अपने दोस्त मितेश राजपूत के साथ कैंटीन में चाय पी रहा था। पठान ने कथित तौर पर तपन के सीने और पेट में चाकू से वार किया। हालांकि उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News