''केरल में गो हत्या होती है, इसलिए वहां इस तरह की त्रासदी आई'', वायनाड लैंडस्लाइड पर BJP नेता का विवादित बयान

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2024 - 02:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल के वायनाड में बारिश के बाद हुई लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या की बढ़कर 341 तक पहुंच गई है। इसी बीच वायनाड त्रासदी को लेकर बीजेपी नेता ज्ञानदेव अहूजा का विवादित बयान सामने आया है। उनका कहना है कि केरल में गो हत्या होती है और यही वजह है कि वहां इस तरह की त्रासदी आई है। उनका कहना है कि जहां भी गो हत्या होती है, वहां ऐसी ही घटनाएं होती रहेंगी। 

बीजेपी के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव अहूजा ने कहा है कि अगर केरल में गो हत्या जारी रही, तो ऐसी ही त्रासदियां होती रहेंगी। उन्होंने आरोप लगाया कि 2018 से केरल में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं और भारत के किसी भी हिस्से में जहां गो माता की हत्या होगी, वहां इसी प्रकार की स्थिति उत्पन्न होगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी घटनाएं होती हैं, लेकिन वायनाड जैसी स्थिति कहीं और नहीं देखी जाती।

215 लोगों के शव बरामद किए जा चुके- वायनाड प्रशासन
केरल के वायनाड जिले में बड़े पैमाने पर हुई भूस्खलन की घटनाओं के चार दिन बाद तक प्रभावित क्षेत्रों से 215 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। प्रशासन की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, मृतकों में 87 महिलाएं और 30 बच्चे शामिल हैं। इसमें बताया गया है कि भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में मलबे से अब तक शरीर के 143 अंग भी बरामद किए जा चुके हैं। बयान के अनुसार, 215 शवों में से 148 की शिनाख्त उनके परिजनों ने कर ली है। इसमें कहा गया है कि 212 शवों और शरीर के 140 अंगों का पोस्टमार्टम किया जा चुका है तथा 119 अवशेष निकटतम परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

लगभग 218 लोग अब भी लापता
बयान के मुताबिक, 504 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया था, जिनमें से 82 का इलाज जारी है। जिला प्रशासन ने कहा कि लगभग 218 लोग अब भी लापता हैं। हालांकि, केरल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) एमआर अजित कुमार ने शुक्रवार को कहा था कि लगभग 300 लोग अभी भी लापता हैं। भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में तलाश अभियान शनिवार को लगातार पांचवें दिन जारी है। मलबे में अभी भी फंसे लोगों की तलाश के लिए 1,300 से अधिक बचावकर्मियों, भारी मशीन और अत्याधुनिक उपकरणों को तैनात किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News