Tamilnadu में भाजपा नेता की धारदार हथियार से हत्या, बाइक पर आए थे हमलावर
punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 12:02 AM (IST)
चेन्नईः तमिलनाडु के शिवंगगा जिले में चार सदस्यीय गिरोह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक वरिष्ठ पदाधिकारी सेल्वा कुमार की धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए आठ विशेष टीम गठित की गई हैं।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘यह घटना शनिवार रात की है जब पीड़ित मोटरसाइकिल पर सवार होकर एम विलनकुलम स्थित अपने घर जा रहे थे। स्थानीय बाजार से कुछ सामान खरीदने के बाद वह अपने घर जा रहे थे जोकि घटनास्थल से चार किलोमीटर दूर है। इस हमले में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।'' उन्होंने बताया कि जिला सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद भाजपा की सहकारिता शाखा के सचिव 52 वर्षीय सेल्वा कुमार का शव उनके परिवार को सौंप दिया गया।
पुलिस अधिकारी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि चारों आरोपियों की पहचान कर ली गई है और प्रारंभिक जांच तथा मृतक के परिवार के सदस्यों से बातचीत के आधार पर पता चला है कि हत्या के पीछे निजी कारण थे। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ यह मामला उनकी राजनीतिक पार्टी की स्थिति या उनकी विचारधारा से संबंधित नहीं है। यह किसी व्यक्तिगत मुद्दे के कारण है। हमने अपराध में शामिल चार आरोपियों की पहचान कर ली है।''