दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर महिला के साथ आपत्तिजनक हरकत करने वाले बीजेपी नेता मनोहर धाकड़ गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 08:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता मनोहर लाल धाकड़ को पुलिस ने एक अश्लील वीडियो वायरल होने के मामले में हिरासत में लिया है। यह वीडियो दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर रिकॉर्ड हुआ था जिसमें मनोहर धाकड़ अपनी महिला मित्र के साथ सार्वजनिक स्थान पर आपत्तिजनक हरकतें करते नजर आए थे। वीडियो वायरल होते ही प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया और विपक्ष से लेकर आम जनता तक ने इस घटना की निंदा की।

भानपुरा पुलिस ने आरोपी नेता को हिरासत में ले लिया है। उन्हें मुंह पर काला कपड़ा डालकर थाने लाया गया जहां पूछताछ की जा रही है। यह घटना 13 मई को घटी थी जब दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक सफेद कार में अश्लील हरकतें कैमरे में कैद हो गईं। इस वीडियो को एक्सप्रेसवे पर लगे हाई-रिज़ॉल्यूशन सीसीटीवी कैमरों ने रिकॉर्ड किया। पुलिस जांच में पुष्टि हुई कि वीडियो में दिख रही सफेद कार मनोहर लाल धाकड़ के नाम पर रजिस्टर्ड है। यह बात परिवहन विभाग की जांच में सामने आई। घटना के बाद से आरोपी नेता फरार थे और पुलिस की कई टीमें उनकी तलाश में जुटी थीं। आखिरकार उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
PunjabKesari

इस पूरे मामले को लेकर भानपुरा थाना पुलिस ने मनोहर धाकड़ और उनकी महिला साथी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296 (सार्वजनिक अश्लीलता), 285 (जिससे जान-माल को खतरा हो) और धारा 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज की है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी से गहन पूछताछ जारी है। मनोहर धाकड़ का राजनीतिक कद भी चर्चा में है क्योंकि उनकी पत्नी सोहन बाई बानी वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य हैं। इस कारण मामला और भी संवेदनशील हो गया है और सत्ताधारी दल की छवि पर सवाल उठने लगे हैं।

रतलाम रेंज के डीआईजी मनोज सिंह ने घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर इस प्रकार की हरकत न सिर्फ समाजिक मर्यादा का उल्लंघन है बल्कि यह कानून और सार्वजनिक सुरक्षा के खिलाफ अपराध भी है। उन्होंने साफ कहा कि सार्वजनिक सड़कें सभी नागरिकों के लिए होती हैं और ऐसी घटनाएं न केवल शर्मनाक हैं बल्कि अनुशासनहीनता का प्रतीक भी हैं। पुलिस का कहना है कि मामले में और जांच की जा रही है और जरूरत पड़ी तो अन्य धाराएं भी जोड़ी जा सकती हैं। साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि क्या इस घटना में और लोग शामिल थे या यह केवल दो लोगों की निजी हरकत थी जो सार्वजनिक स्थान पर घटी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News