भाजपा नेता ने लगाया राहुल गांधी पर गंभीर आरोप

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2017 - 03:01 PM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी तिलक, जनेऊ, मंदिर पर्यटन के जरिए अपना मंदिर-विरोधी चेहरा छिपा रहे हैं।

सुशील ने ट्वीट करते हुए कहा कि बिहार के सपूत और देश के प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद ने जब गुजरात के सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की थी, तब तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने इस पर नाराजगी जाहिर की थी। आज उसी विचारधारा के तहत कांग्रेस के नेता कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर के खिलाफ पैरवी कर रहे हैं।

लालू पर साधा निशाना 
सुशील मोदी ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि वह जिस तांत्रिक से पूछ कर गुजरात के बारे में भविष्यवाणी कर रहे हैं, उसके बताए अनुष्ठान न उनकी पार्टी की सत्ता बचा पाए, न वह जांच एजेंसियों की कार्रवाई से बच पाएंगे। उन्होंने कहा कि लालू को यूपी सहित पांच राज्यों की विधान सभा के चुनाव के समय की गई अपनी भविष्यवाणियों के लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News