बीजेपी ने जारी किया राज्यसभा सांसदों को व्हिप, कहा- सरकार का करें समर्थन

punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2020 - 09:07 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने सभी राज्यसभा सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया है। बीजेपी सांसदों को जारी पत्र में लिखा है, 'बीजेपी के सभी राज्यसभा सांसदों को सूचित किया जाता है कि मंगलवार को सदन में कुछ महत्वपूर्ण विधायी कार्य चर्चा और पास कराने के लिए लाए जाएंगे।'

मंगलवार को बजट सत्र के पहले चरण का अंतिम दिन है। इस बीच सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राज्यसभा के सभी सांसदों को व्हिप जारी कर सदन में उपस्थित रहने का आदेश दिया है। इस व्हिप के बाद कयासों का दौर शुरू हो गया है। क्या मोदी सराकर फिर कोई नया बिल सदन में लाने जा रही है?
PunjabKesari
राज्यसभा में कल लंच के समय को भी रद्द कर दिया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी शाम चार बजे बजट से जुड़े सवालों का जवाब देंगी। 

बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक है। वहीं, दूसरा चरण दो मार्च से तीन अप्रैल तक चलेगा। बजट सत्र के बीच में करीब एक महीने का अवकाश रखा जाता है। इस दौरान विभिन्न मंत्रालयों, विभागों से जुड़ी संसदीय समितियां बजट आवंटन प्रस्तावों का परीक्षण करती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News