भाजपा ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना

punjabkesari.in Thursday, May 25, 2017 - 07:05 PM (IST)

पटना: बिहार भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय ने प्रदेश की नीतीश कुमार सरकार पर विकास कार्य से जुड़ी राशि खासतौर पर केंद्र की राशि खर्च करने में विफल रहने का आज आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार की अनदेखी के कारण विकास कार्य बाधित हो गया है। बिहार के उजियारपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद नित्यानंद राय ने आज यहां संवाददाताआें से कहा कि केंद्र सरकार द्वारा विकास कार्य से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों के लिए राशि जारी की जा रही है लेकिन प्रदेश सरकार उसे खर्च नहीं कर पा रही है। हम केंद्र की राशि की अनदेखी नहीं होने देंगे।  

लौटाने पड़े 35000 करोड़ रुपए 
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के पिछले तीन सालों के दौरान किए गए कार्याें की चर्चा करते हुए नित्यानंद ने कैग द्वारा गत मार्च महीने में वर्ष 2015-16 की पेश की गई रिपोर्ट को उद्धरित करते हुए आरोप लगाया कि बिहार सरकार द्वारा 182 विकास योजनाआें की राशि में से एक पाई भी खर्च नहीं किए जाने पर उसे लौटाना पड़ा। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी, मंगल पांडेय, देवेश कुमार आदि के साथ पत्रकारों को संबोधित करते हुए नित्यानंद ने कहा कि इसी प्रकार से विभिन्न योजनाआें की 67000 करोड़ रुपए की राशि में से राज्य सरकार 32000 करोड़ रुपए ही खर्च कर पाई और उसे 35000 करोड़रुपए वापस लौटाने पड़े। उन्होंने कहा कि विकास की बात करने वाली सरकार द्वारा यह जनता के साथ अन्याय और धोखा है और एेसी सरकार को सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं है। 

अब तक 94906 करोड़ रुपए दिए
नित्यानंद ने कहा कि केंद्रीय करों में मिले हिस्से के अलावा केंद्र सरकार ने इस प्रदेश को वर्ष 2015-16 से अब तक 94906 करोड़ रुपए दिए हंै। उन्होंने कहा कि आज से आगामी 15 जून तक भाजपा के नेता और कार्यकर्ता प्रत्येक गांव का दौरा करके लोगों को पिछले 3 सालों के दौरान नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों तथा प्रदेश सरकार की विफलताआें से अवगत कराएंगे। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार आगामी 26 मई को अपने कार्यकाल का तीन साल पूरा करने जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News