शरद पवार के मणिपुर के संदर्भ में बयान पर भड़की BJP, कहा- महाराष्ट्र की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं

punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 01:35 PM (IST)

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीति ने जोर पकड़ लिया है। इस बीच, एनसीपी प्रमुख शरद पवार का एक विवादास्पद बयान चर्चा का विषय बन गया है। शरद पवार ने महाराष्ट्र के भविष्य की तुलना मणिपुर के हालात से की है, जिस पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। नवी मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मणिपुर के हालात पर प्रतिक्रिया को लेकर असंतोष जताया।

पवार ने कहा कि मणिपुर में हिंसा और अराजकता की स्थिति के बावजूद, प्रधानमंत्री ने मणिपुर जाकर वहां के लोगों को सांत्वना देने की कोई कोशिश नहीं की। उन्होंने यह भी चिंता जताई कि अगर मणिपुर जैसे हालात महाराष्ट्र में भी उत्पन्न हो सकते हैं। पवार ने कर्नाटक का भी उदाहरण देते हुए कहा कि वहां भी हिंसा की घटनाएं हुई हैं और इससे यह आशंका बढ़ गई है कि महाराष्ट्र में भी ऐसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

भाजपा ने शरद पवार के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने पवार की आलोचना करते हुए कहा कि शरद पवार जैसे नेता इस प्रकार के बयान देकर महाराष्ट्र में जातीय दंगे और हिंसा की भविष्यवाणी कर रहे हैं, जो पूरी तरह से अनुचित है। बावनकुले ने आरोप लगाया कि शरद पवार राजनीति के लिए महाराष्ट्र को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं और ऐसा वक्तव्य देकर राज्य की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

बावनकुले ने कहा कि अगर महाराष्ट्र में किसी भी प्रकार की हिंसा की स्थिति उत्पन्न होती है, तो राज्य के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस उसे नियंत्रित करने के लिए पूरी तरह सक्षम हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ विपक्षी नेता समाज में जातीय तनाव पैदा करके अपनी राजनीति साधना चाहते हैं, और इससे उनकी राजनीति को बढ़ावा मिलता है। कांग्रेस पार्टी पर भी बावनकुले ने आरोप लगाया कि वह भ्रम पैदा कर रही है और राज्य की स्थिरता को खतरे में डाल रही है। इस प्रकार, शरद पवार के बयान ने राजनीति में एक नई बहस को जन्म दे दिया है, और भाजपा के नेताओं ने उनकी इस टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

 

 

 

 

 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News