गौरी लंकेश मर्डर में RSS का हाथ बताने पर BJP ने गुहा को भेजा नोटिस

punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2017 - 07:54 PM (IST)

बेंगलुरु: महिला पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में संघ परिवार का नाम जोडऩे पर भाजपा ने इतिहासकार रामचंद्र गुहा को कानूनी नोटिस भेजा है। गुहा ने कहा था कि गौरी लंकेश के हत्यारे संघ परिवार से जुड़े हो सकते हैं जैसा कि पत्रकार पंसारे, दाभोलकर, कुलबर्गी की हत्या के पीछे भी आरएसएस का हाथ था। भाजपा की ओर से रामचंद्र गुहा को नोटिस भेजकर तीन के भीतर बिना शर्त माफी मांगने को कहा गया है। 

वहीं इससे पहले केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुहा की इस बात का विरोध करते हुए कहा था कि लंकेश की हत्या में भाजपा या उसके किसी भी सहयोगी संगठन का किसी तरह का कोई संबंध नहीं है। पत्रकार गौरी लंकेश की बेंगलुरु के राजाराजेश्वरी नगर स्थित उनके आवास पर अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वह कन्नड़ अखबार पत्रिका की संपादक थी। गौरी को हिंदुत्ववादी राजनीति का कट्टर आलोचक माना जाता था वहीं कर्नाटक सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News