अखिलेश यादव बोले - चुनाव के दौरान फर्जी आधार कार्ड तैयार करवाती है बीजेपी
punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 03:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि चुनाव के दौरान बीजेपी फर्जी आधार कार्ड तैयार करवाती है और इसी के जरिए नकली वोट डलवाए जाते हैं।
चुनाव आयोग पर निशाना
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी प्रशासन के सहयोग से चुनाव आयोग को 'जुगाड़ आयोग' बना चुकी है। उनका आरोप है कि फर्जी आधार कार्ड बनवाकर बीजेपी ने नकली नामों से वोट डलवाए और चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित किया।
नकली आधार कार्ड की मशीन का दावा
सपा अध्यक्ष ने यह भी दावा किया कि बीजेपी के पास ऐसी मशीन है, जिसे चुनाव के दिन बूथ पर भेजा जाता है। उनके मुताबिक, इस मशीन का इस्तेमाल कर नकली आधार तैयार किए जाते हैं। अखिलेश का आरोप है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को पहले से प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि वे इन फर्जी आधार कार्डों से वोट डाल सकें।
यह भी पढ़ें - Heavy Rain Alert: 17 और 18 सितंबर को खूब बरसेंगे बादल, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
SIR पर क्या बोले सपा नेता?
कन्नौज के सांसद अखिलेश यादव ने SIR (Special Summary Revision) प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार इस प्रक्रिया के जरिए नई वोटर लिस्ट तैयार कर रही है। सपा प्रमुख का कहना है कि जब भी वे इस पर सवाल उठाते हैं, तो सरकार यही कहती है कि यह काम पारदर्शिता के लिए किया जा रहा है।
अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि उन्हें मजबूत बूथ लेवल एजेंट तैयार करने होंगे। उन्होंने अपील की, 'आपको अपना वोट बनाना है, वोट बचाना है और किसी भी तरह के घोटाले से बचना है।'
चुनाव से पहले बढ़ी हलचल
अखिलेश यादव ने यह बयान ऐसे समय पर दिया है, जब उत्तर प्रदेश में पंचायत और विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट के गहन पुनरीक्षण (revision) को लेकर चर्चा तेज है। बीते दिनों राज्य चुनाव आयोग ने इस संबंध में जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी।