येदियुरप्पा को हटाकर भाजपा ईमानदार मुख्यमंत्री की उम्मीद न करें : सिद्धरमैया

punjabkesari.in Thursday, Jul 22, 2021 - 03:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा पर कर्नाटक को “खराब सरकार” देने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं है कि येदियुरप्पा को हटाने से राज्य को सक्षम सरकार और ईमानदार मुख्यमंत्री मिलेगा क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने आप में एक “भ्रष्ट पार्टी” है। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता येदियुरप्पा के बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें उन्होंने संकेत दिया कि उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाने वाला है।

सिद्धरमैया ने कहा, “येदियुरप्पा ने कर्नाटक को खराब सरकार दी। उन्होंने असमर्थ सरकार दी जो भ्रष्ट थी और विकास के पक्ष में नहीं थी।” यहां संवाददाताओं से बातचीत में, उन्होंने याद दिलाया कि वह पिछले छह-सात महीने से पुष्ट सूचना के आधार पर कह रहे थे कि येदियुरप्पा को हटाया जाएगा लेकिन किसी ने नहीं माना और इससे इनकार करते रहे लेकिन आज यह सच साबित हो गया। उन्होंने कहा, “येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद से हटाने से मुझे ऐसी उम्मीद बिल्कुल नहीं है कि एक सक्षम सरकार या एक ईमानदार मुख्यमंत्री आएगा क्योंकि भाजपा खुद एक भ्रष्ट पार्टी है, भाजपा के मंत्री भ्रष्ट मंत्री हैं, इसलिए कोई भी आए, यह फिर से भ्रष्ट एवं असमर्थ सरकार ही रहेगी।”

पद से हटाए जाने की अटकलों के बीच पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए, येदियुरप्पा ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह भाजपा के आलाकमान का फैसला मानेंगे। 78 वर्षीय दिग्गज लिंगायत नेता ने यह भी कहा कि पार्टी आलाकमान 25 जुलाई को कर्नाटक के मुख्यमंत्री के तौर पर उनके भविष्य पर निर्देश देगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी शिवकुमार ने कहा, “हम इसके बारे में (येदियुरप्पा को हटाने के बारे में) कह रहे थे...यह उनकी पार्टी का मामला है, वे जो चाहते हैं उन्हें करने दीजिए...हमें उनके पार्टी के मामलों से कुछ लेना-देना नहीं है।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News