भाजपा को तेलंगाना में नहीं मिली पदयात्रा की परमिशन, खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

punjabkesari.in Monday, Nov 28, 2022 - 03:29 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई ने पुलिस द्वारा निर्मल जिले के भैंसा शहर में जनसभा और ‘प्रजा संग्राम यात्रा' की अनुमति न दिए जाने के एक दिन बाद सोमवार को हाईकोर्ट में याचिका दायर की। तेलंगाना पुलिस ने भाजपा के प्रदेश प्रमुख संजय कुमार को उनकी 'प्रजा संग्राम यात्रा' के पांचवें चरण और निर्मल जिले के भैंसा शहर में एक जनसभा की अनुमति देने से रविवार को इनकार कर दिया था।

भाजपा सूत्रों ने बताया कि पदयात्रा की मंजूरी देने का अनुरोध करते हुए अदालत में एक याचिका दायर की गयी और इस मामले पर सोमवार को ही सुनवाई होनी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया था कि पुलिस ने वहां “सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील स्थिति” का हवाला देकर कुमार को इजाजत देने से इनकार कर दिया। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उन भाजपा नेताओं में शामिल हैं जिन्हें सोमवार को प्रस्तावित जनसभा को संबोधित करना था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News