आजम के बचाव में उतरे औवेसी, एमजे अकबर पर उठाए सवाल

punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2019 - 07:19 PM (IST)

नई दिल्ली: बीजेपी सांसद रमा देवी को लेकर दिए गए आजम खान के बयान पर लगातार बवाल जारी है। आज सदन में सपा सांसद पर कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा हुआ। जिसके बाद सर्वसम्मति से आजम खान के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव पास हो गया । हालांकि इस दौरान एआईएमआईएम नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी आजम खान का बचाव करते नजर आए। उन्होने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से कहा, कि वो आजम खान पर जरूर फैसला लें, लेकिन सत्ताधारी पार्टी के एमजे अकबर के मामले में जो ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की कमेटी बनाई गई थी, उसकी रिपोर्ट कहां है ?

 दरअसल गुरूवार को लोकसभा में सपा सांसद आजम खान ने तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान सभापति की कुर्सी पर बैठी बीजेपी सांसद रमा देवी पर विवादास्पद टिप्पणी की थी। जिसके बाद से लोकसभा में लगातार हंगामा जारी है। शुक्रवार को भी कई महिला सांसदों ने आजम खान के बयान पर आपत्ति जताई। अमेठी से बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने इस तरह के बयान को अपमानजनक बताते हुए सपा सांसद को तुरंत बर्खास्त किए जाने की मांग की। तो वहीं टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती ने भी उनके बयान पर नाराजगी जाहिर की।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prachi upadhyay

Recommended News

Related News