पित्रोदा के बयान की भाजपा ने की निंदा, कहा- माफी मांगे कांग्रेस

punjabkesari.in Thursday, May 09, 2019 - 08:55 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा के 1984 के सिख दंगों को लेकर दिये गये बयान की कड़ी भर्त्सना करते हुए कांग्रेस पार्टी से क्षमा याचना करने की मांग की है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के मित्र पित्रोदा ने कहा है कि 1984 के दंगे हुए तो क्या हो गया। भाजपा इस प्रकार की असंवेदनशीलता से हतप्रभ है।

उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने भी सिख दंगों को लेकर कहा था कि एक बड़ा वृक्ष गिरता है तो धरती हिलती है। उन्होंने कहा कि पित्रोदा इस समय अपने दिवंगत मित्र के पुत्र एवं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के गुरू एवं सलाहकार हैं। इसलिए उनके बयान का महत्व और बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को इसके लिए देश से और सिख समुदाय से माफी मांगनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News