भाजपा के 'चाइनीज गांधी' बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- आपको पाप लगेगा

punjabkesari.in Friday, Aug 31, 2018 - 04:06 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की कैलाश मानसरोवर यात्रा को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। जहां भाजपा ने राहुल के चीन के रास्ते से कैलाश यात्रा पर जाने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष को 'चाइनीज गांधी' कहा है। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर पहलटवार करते हुए कहा कि क्या महादेव के दर्शन करने जाने के लिए राहुल को अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इजाजत लेनी पड़ेगी। सुरजेवाला ने कहा कि जो भी भगवान भोलेनाथ और उनके भक्तों के बीच आता है उनको पाप और श्राप लगता है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि राहुल देश की उन्नति और विकास की कामना के लिए कैलाश यात्रा कर रहे हैं लेकिन भाजपा उनके खिलाफ षडयंत्र कर रही है। सुरजेवाला ने कहा कि धार्मिक यात्रा पर ओछी साजिश भाजपा को मुबारक हो। उल्लेखनीय है कि आज भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेस करके राहुल पर बड़ा हमला बोलते हुए उन्हें चाइनीज गांधी बताया। पात्रा ने कहा कि राहुल को चीन से इतना प्रेम क्यों है। जब राहुल जर्मनी दौरे पर गए थे तब भी उन्होंने वहां भारत की बजाए चीन का ही गुणगान किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News