भाजपा ने कूचबिहार में लगाए फर्जीवाड़े के आरोप, फिर से चुनाव कराने की मांग

punjabkesari.in Friday, Apr 12, 2019 - 06:39 PM (IST)

कोलकाताः भाजपा नेतृत्व ने कूचबिहार लोकसभा सीट के कई मतदान केंद्रों पर फिर से चुनाव कराने की मांग करते हुए आरोप लगाए कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने बृहस्पतिवार को हुए चुनावों के दौरान धोखाधड़ी की।

भगवा दल ने यह भी दावा किया कि टीएमसी ने उन मतदान केंद्रों पर धांधली की जहां राज्य के पुलिसकर्मी तैनात थे और चुनाव आयोग मतदाताओं को पर्याप्त सुरक्षा देने में विफल रहा। उत्तर बिहार के कूचबिहार और अलीपुरद्वार में बृहस्पतिवार को पहले चरण में चुनाव हुए और 34.52 लाख मतदाताओं में से करीब 81 फीसदी ने मतदान किया।

भाजपा के राज्य अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, ‘‘कूचबिहार लोकसभा सीट पर फिर से चुनाव होना चाहिए। टीएमसी ने कई मतदान केंद्रों पर धांधली की क्योंकि इन मतदान केंद्रों पर राज्य पुलिस ने सुरक्षा मुहैया कराई थी। हम चाहते हैं कि केंद्रीय बल सुरक्षा मुहैया कराएं।’’

कूचबिहार सीट से भाजपा के उम्मीदवार निशित प्रमाणिक ने बृहस्पतिवार की रात जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर उन सभी मतदान केंद्रों पर फिर से चुनाव कराने की मांग की जहां केंद्रीय बल तैनात नहीं थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News