दिल्ली में भाजपा CEC की बैठक खत्म,सिंधिया ने बढ़ाया सस्पेंस,आज पार्टी में नहीं होंगे शामिल

punjabkesari.in Tuesday, Mar 10, 2020 - 07:49 PM (IST)

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में सियासी भूचाल के बाद राजधानी दिल्ली में भी हलचल तेज हो गई है। दिल्ली में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति बैठक समाप्त हो गई है। राज्यसभा के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा के लिए ये बैठक बुलाई गई थी। भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की ये बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पार्टी को राज्यसभा चुनाव पर चर्चा करनी है। कहा ये भी जा रहा है कि सिंधिया को बीजेपी राज्यसभा भेजने जा रही है। 

PunjabKesari

सूत्रों के मुताबिक, ज्योतिरादित्य सिंधिया आज नहीं कल भाजपा में शामिल होंगे, कल शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता लेंगे। सूत्रों के हवाले से ये भी कहा जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपा राज्यसभा भेजने जा रही है।

PunjabKesari 
भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, थावरचंद गहलोत, भाजपा संगठन मंत्री बीएल संतोष, शाहनवाज हुसैन, विजय राहठकर समेत कई नेता पार्टी हिस्सा ले रहे हैं। भाजपा चुनाव समिति की बैठक के बाद संसदीय दल की बैठक होगी। इस बैठक में राज्यसभा के 16 उम्मीदवारों के नाम तय किए जाएंगे।
 PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News