DGP की नियुक्ति मामले में BJP का CM भूपेश को तंज, लोकतंत्र में वन मैन शो संभव नहीं

punjabkesari.in Monday, Jan 21, 2019 - 05:04 PM (IST)

रायपुर: 24 जनवरी को दिल्ली में यूपीएससी की अहम बैठक होने वाली है। जहां पर छत्तीसगढ़ के लिए पूर्णकालीन डीजीपी को लेकर फैसला लिया जा सकता है। वहीं छत्तीसगढ़ में डीजीपी की नियुक्ति को लेकर बीजेपी ने सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा है। भाजपा ने ट्वीटर के जरिए सीएम बघेल को घेरने की कोशिश की है। 
 

 

बीजेपी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर लिखा है कि 'UPSC ने छत्तीसगढ़ में पूर्णकालिक DGP नियुक्ति के लिये दिल्ली में मीटिंग बुलाई। अब छत्तीसगढ़ को वैध DGP मिल पाएगा। भाजपा ने जो मुद्दा उठाया उस पर UPSC की मीटिंग होना मुहर लगने के समान है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी संघीय व्यवस्था का पालन करें वन मैन शो लोकतंत्र में संभव नहीं है।'


PunjabKesari
 
बता दें कि डीजीपी की नियुक्ति यूपीएससी के द्वारा ही होती है। इसके लिए पांच राज्यों ने इस आदेश में बदलाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी लगाई थी, लेकिन ये याचिका खारिज कर दी गई।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News