जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए तैयार हो जाएं: भाजपा
punjabkesari.in Saturday, Jul 24, 2021 - 01:12 PM (IST)

जम्मू: भारतीय जनता पार्टी के महासचिव (संगठन) बी एल संतोष ने जम्मू कश्मीर में पार्टी कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव के लिए तैयार होने को कहा है। संतोष ने यहां पार्टी मुख्यालय में पूर्व विधायकों, विधान परिषद सदस्यों और पार्टी पदाधिकारियों को इस बात से अवगत कराया।
संतोष ने कहा कि परिसीमन आयोग की रिपोर्ट के बाद अगला कदम विधानसभा चुनाव होगा और "हमें चुनाव लडऩे तथा शानदार बहुमत हासिल करने के लिए तैयार होना होगा।"