इंडिगो के विमान से टकराया पक्षी, आपात लैंडिंग

punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2017 - 09:09 PM (IST)

नई दिल्ली: जेट एयरवेज के खजुराहो से वाराणसी के रास्ते दिल्ली आ रहे विमान से पक्षी के टकराने की वजह से उसे वाराणसी हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारना पड़ा और वह आगे की निर्धारित उड़ान भी नहीं भर सका। उड़ान संख्या 9डब्ल्यू2423 ने जब खजुराहो से वाराणसी के लिए उड़ान भरी थी उस समय उसमें लगभग 50 यात्री सवार थे। रास्ते में विमान एक पक्षी से टकरा गया। 

एयरलाइंस के एक अधिकारी ने बताया कि वाराणसी से कुल 137 यात्रियों को दिल्ली आना था जिसके लिए शाम 6.30 बजे उड़ान भरना निश्चित था। लेकिन हादसे के कारण विमान दिल्ली के लिए उड़ान नहीं भर सका। सूत्रों ने बताया कि हादसे में विमान के इंजन के तीन ब्लेड क्षतिग्रस्त हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि कुछ यात्रियों को वैकल्पिक साधनों से दिल्ली भेजा गया जबकि अन्य के रहने-खाने की सुविधा मुहैया करा दी गई है। इसके अलावा विमान की मुरम्मत के लिए इंजीनियरिंग टीम और कलपुर्जे वाराणसी भेज दिये गए हैं। विमान के गुरुवार सुबह 9.50 पर दिल्ली के लिए उड़ान भरने की उम्मीद है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News