Bird Flu Delhi Zoo: चिड़ियाघर में पसरा सन्नाटा! बर्ड फ्लू से 12 पक्षियों की मौत, निगरानी के लिए लगे CCTV कैमरे
punjabkesari.in Monday, Sep 01, 2025 - 03:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क। राष्ट्रीय प्राणी उद्यान जिसे आमतौर पर दिल्ली चिड़ियाघर के नाम से जाना जाता है में बर्ड फ्लू के संक्रमण ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। पिछले कुछ दिनों में यहां 12 पक्षियों की मौत हो चुकी है जिसके बाद चिड़ियाघर प्रशासन ने सुरक्षा और निगरानी बढ़ा दी है। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इन पक्षियों में एच5एन1 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस पाया गया है।
निगरानी और सुरक्षा उपाय बढ़ाए गए
बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद, चिड़ियाघर में कई तरह के सख्त कदम उठाए गए हैं:
1. सफाई और सैनिटाइजेशन: पूरे परिसर को खासकर प्रवासी पक्षियों के बाड़ों और तालाबों को कीटाणुमुक्त किया जा रहा है।
2. 24x7 निगरानी: निगरानी दल दिन में दो बार पूरे चिड़ियाघर का सर्वेक्षण कर रहे हैं और सीसीटीवी कैमरों की मदद से सभी जानवरों के स्वास्थ्य और उनके व्यवहार पर लगातार नजर रखी जा रही है।
3. कर्मचारियों के लिए सुरक्षा: संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कर्मचारियों को दस्ताने, मास्क और सुरक्षात्मक सूट दिए गए हैं।
मृत और संक्रमित पक्षी
अब तक मृत पाए गए 12 पक्षियों में से छह पेंटेड स्टॉर्क और दो काली गर्दन वाले आइबिस जलीय पक्षीशाला में मरे मिले जबकि चार अन्य पेंटेड स्टॉर्क तालाबों में मृत पाए गए। जांच में दो पेंटेड स्टॉर्क और दो आइबिस में एच5एन1 वायरस की पुष्टि हुई है।
संक्रमण को काबू में करने और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चिड़ियाघर को अस्थायी रूप से जनता के लिए बंद कर दिया गया है। अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं।