पिछले युद्ध की तरह नहीं होगा आने वाला युद्ध: रावत

punjabkesari.in Tuesday, Oct 23, 2018 - 12:42 PM (IST)

नई दिल्ली: सेनाध्यक्ष बिपिन रावत ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में स्वतंत्र भारत के इतिहास में सबसे बड़े अभ्यास का महत्व और सेनाध्यक्ष के तौर पर उनकी प्राथमिकताओं के बारे में कई बातें शेयर की। उन्होंने कहा कि कहा, 'मैं आपको यह साफ कर देना चाहता हूं कि जो अगली लड़ाई हम लड़ेंगे वह पिछली वाली की तरह बिलकुल नहीं होगी। 

PunjabKesari

रावत ने बताया कि भविष्य की लड़ाई के लिए खतरनाक मारक मशीनों से लैस कर देगी। इतने बड़े स्तर पर चल रही यह कवायद सेना के शीर्ष जनरलों की तरफ से किए गए गए चार विस्तृत अध्ययन पर आधारित है। जो 12 लाख सेना के जवानों के चेहरे और और उसकी दिशा को बदलकर रख देगी।

PunjabKesari

बिपिन रावत ने कहा कि भारतीय सेना आने वाले तीन से पांच सालों में एक लाख सैनिकों की छंटनी की जा सकती है। इनमें से कुछ को नई भूमिका जैसे- सायबर, सूचना और फिजियोलॉजिकल युद्ध की दी जाएगी। इससे सेना को पैसा बचाने में मदद मिलेगी जिसका इस्तेमाल उन्नयन क्षमताओं में किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News