School Time Change: 7 अप्रैल से 1 जून 2025 तक स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, जानें नई टाइमिंग
punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 08:10 AM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, और इसी के चलते राज्य सरकार ने छात्रों को राहत देने के लिए स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया है। अब 7 अप्रैल 2025 से, सभी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल सुबह 6:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेंगे। यह कदम शिक्षा विभाग द्वारा लू और अत्यधिक गर्मी से बच्चों की सुरक्षा के लिए उठाया गया है। गर्मी के बढ़ते असर को देखते हुए यह नया टाइम टेबल सोमवार से लागू होगा।
नई समय सारणी में बदलाव: स्कूलों में अब प्रार्थना सुबह 7:00 बजे तक पूरी हो जाएगी, इसके बाद कक्षाएं शुरू होंगी। प्रत्येक कक्षा का समय 45 मिनट का होगा, और बच्चों को 9:00 बजे से 45 मिनट का लंच ब्रेक मिलेगा। इस बदलाव से छात्रों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, खासकर उन इलाकों में जहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता है।
प्रारंभिक, माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक विद्यालयों की समय-सारणी।#BiharEducationDept pic.twitter.com/NgSrqrRGJ5
— Education Department, Bihar (@BiharEducation_) April 4, 2025
गर्मी से बचाव के लिए समय में बदलाव: गर्मियों में बढ़ती लू और तापमान को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है, जिससे बच्चों को दिन के सबसे गर्म समय में बाहर न रहना पड़े। ऐसे में यह समय सारणी छात्रों के लिए न केवल सुरक्षित बल्कि आरामदायक भी होगी।
तो, अगर आप भी बिहार में स्कूल जाने वाले हैं, तो 7 अप्रैल से लागू होने वाली नई समय सारणी पर ध्यान दें और गर्मी से बचने के लिए तैयार रहें!