प्यार में मिली बेवफाई तो युवक ने मोबाइल टावर से लगा दी छलांग, दिल दहला देने वाला Video आया सामने
punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 12:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क। बिहार के समस्तीपुर जिले में प्रेम प्रसंग से जुड़ा एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां कल्याणपुर थाना क्षेत्र के खड़सर गांव में एक युवक ने मोबाइल टावर से कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक अमर पासवान प्रेम में मिले धोखे के कारण मानसिक तनाव में था। इस घटना का एक दिल दहला देने वाला वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घंटों तक चलता रहा ड्रामा
घटना के समय अमर गांव में स्थित एक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। टावर पर चढ़ने के बाद उसने एक वीडियो भी बनाया जिसे उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किया। यह देखकर बड़ी संख्या में ग्रामीण और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर घंटों तक उसे समझाने-बुझाने की कोशिश की लेकिन युवक किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था। घंटों तक चले इस हाई-वोल्टेज ड्रामे के बाद आखिरकार अमर ने टावर से छलांग लगा दी।
गया जमाना शोले के वीरू का जो सिर्फ धमकी देता था.... समस्तीपुर में प्यार में पागल युवक ने मोबाइल टावर से कूद जान दी! लेकिन पहले खुद का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया!! pic.twitter.com/ic4z11OWH6
— Bishnu K Jha (@bisnujha) September 21, 2025
परिवार ने बताई मौत की वजह
मृतक के भाई लखींद्र पासवान ने बताया कि अमर का गांव की ही एक महिला के साथ प्रेम संबंध था। इसी वजह से वह लंबे समय से परेशान था। माना जा रहा है कि इसी मानसिक तनाव के कारण उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। घटना के बाद पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना के पीछे की सही वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।