Student Credit Card Scheme: सरकार 4 लाख तक दे रही है बिना गारंटी के लोन, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 02:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बढ़ती महंगाई और आर्थिक तंगी के कारण देशभर में कई होनहार छात्रों की पढ़ाई अधूरी रह जाती है। स्कूल के बाद कॉलेज की भारी-भरकम फीस, किताबों का खर्च, हॉस्टल और अन्य जरूरी सुविधाएं एक आम परिवार के लिए बड़ी चुनौती बन जाती हैं। लेकिन बिहार सरकार ने इस समस्या का समाधान निकाला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना छात्रों को शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता देकर उनके भविष्य को मजबूत बनाने का काम कर रही है।
क्या है बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना?
2016 में शुरू की गई यह योजना राज्य के उन छात्रों के लिए है जो 12वीं के बाद आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं, लेकिन पैसे की कमी उनके रास्ते में बाधा बन रही है। इस योजना के तहत सरकार छात्रों को चार लाख रुपए तक का एजुकेशन लोन देती है, जिससे वे किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी में दाखिला लेकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें।
नीतीश कुमार के इस योजना के लिए दूसरे राज्य के बच्चे भी तरसते हैं। पूरे देश में इस योजना की तारीफ होती हैं। pic.twitter.com/ncV5LuQuVK
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) May 18, 2025
पढ़ाई के बाद मिलेगी नौकरी, तभी चुकाना होगा लोन
इस योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि छात्रों को लोन की रकम तभी चुकानी होगी जब उन्हें नौकरी मिल जाए। और अगर किसी कारणवश छात्र को रोजगार नहीं मिलता है, तो सरकार उसकी ऋण राशि माफ कर सकती है। यानी यह योजना केवल कर्ज नहीं, बल्कि भविष्य के सपनों को साकार करने का जरिया है।
योजना के लिए जरूरी योग्यता
-
आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए।
-
उम्र 25 वर्ष तक होनी चाहिए।
-
12वीं पास होना अनिवार्य है।
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज़
-
आधार कार्ड और पैन कार्ड
-
इनकम सर्टिफिकेट या फॉर्म 16
-
10वीं और 12वीं की मार्कशीट
-
निवास प्रमाण पत्र
-
एडमिशन का सबूत (कॉलेज से मिला ऑफर लेटर आदि)
कैसे करें ऑनलाइन आवेदन?
-
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की आधिकारिक वेबसाइट MNSSBY पर जाएं।
-
होमपेज पर ‘New Applicant Registration’ पर क्लिक करें।
-
नाम, आधार नंबर, मोबाइल, ईमेल आदि दर्ज करें और OTP से वेरीफाई करें।
-
लॉगिन जानकारी मिलने के बाद दोबारा साइट पर लॉगिन करें।
-
पासवर्ड बदलें और फिर व्यक्तिगत जानकारी भरें।
-
फॉर्म पूरा भरकर जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें और सबमिट करें।