बिहार: सारण में खेतों से घर आ रहे किसानों की नाव सरयू नदी में पलटी, तीन शव बरामद, 15 लापता

punjabkesari.in Wednesday, Nov 01, 2023 - 10:12 PM (IST)

नेशनल डेस्कः बिहार के सारण जिले के मांझी प्रखंड अंतर्गत मटियार घाट के पास बुधवार शाम सरयू नदी में एक नौका के अनियंत्रित होकर पलट जाने से दो महिलाओं समेत 3 लोगों की डूबने से मौत हो गई जबकि सात अन्य व्यक्ति अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि शाम करीब 6:30 बजे हुए इस हादसे में डूबीं दो महिलाओं के शव बरामद कर लिये गए हैं जबकि सात अन्य लापता व्यक्तियों की तलाश राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के गोताखोरों द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया कि उक्त नौका पर कुल 18 व्यक्ति सवार थे जिनमें से नौ तैरकर सुरक्षित नदी से बाहर निकल आए। जिलाधिकारी ने बताया कि नदी से तैरकर बाहर निकले लोगों ने बताया कि यह हादसा नौका के नदी की तेज धार में फंसकर असंतुलित हो जाने के कारण हुआ।

वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद छपरा के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं एकमा विधायक श्रीकांत यादव घटनास्थल पर ही मौजूद हैं और हादसे की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, नाव पर सवार सभी लोग किसान हैं, जो दियारा में खेती करते हैं। दियारा में खेती करने के बाद ये सभी नाव पर सवार होकर अपने-अपने घर के लिए लौट रहे थे, तभी अचानक इनकी नाव सरयू नदी में पलट गई।

3 के शव मिले
हादसे के समय नदी किनारे कुछ गांव वाले मौजूद थे। जब उन्होंने नाव पलटते देखा तो चीख-पुकार मचाने लगे। उनकी आवाज सुनकर और लोग भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन तब तक नाव डूब चुकी थी। आनन-फानन में लोगों ने मांझी थाने की पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम गोताखोरों को लेकर मौके पर पहुंची। गोताखोरों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर अभी तक तीन शव बरामद किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News