सास, दादी के बाद अब मौसी भांजे के प्यार में हुई दीवानी, शादी के ठीक पहली रात...

punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 09:05 AM (IST)

नेशनल डेस्क। बिहार के नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी की खुशियों के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया जब दुल्हन की मौसी अपने ही चचेरे भांजे के साथ फरार हो गई। दूल्हा बारात लेकर दरवाजे पर खड़ा था और घर में शादी की रस्में शुरू हो चुकी थीं लेकिन दुल्हन का कहीं पता नहीं था।

11 मई को तय थी शादी 

गांव की 19 वर्षीय युवती की शादी 11 मई को तय थी। दूल्हा बारात लेकर आ रहा था मेहमानों से घर भरा था और शहनाई की मधुर धुनें गूंज रही थीं। दुल्हन के माता-पिता जो दूसरे राज्य में रहते थे अपनी बेटी की शादी के लिए गांव आए थे लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनकी बेटी शादी से ठीक पहले रात में अचानक घर से गायब हो जाएगी।

 

यह भी पढ़ें: मातम में बदलीं शादी की खुशियां: कटिहार सड़क हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत

 

मौसी को भांजे से हुआ प्यार, साथ जीने-मरने की कसम

जब युवती की खोजबीन शुरू हुई तो पता चला कि वह अपने ही चचेरे भांजे के साथ फरार हो गई है। युवती उस लड़के की मौसी लगती थी और युवक अक्सर उनके घर आया करता था। इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध पनप गए और वे शादी करना चाहते थे। कुछ महीने पहले जब घरवालों को उनके अफेयर के बारे में पता चला तो उन्होंने जल्दबाजी में युवती की शादी कहीं और तय कर दी लेकिन प्यार में डूबे इस जोड़े ने साथ जीने-मरने की कसमें खाई थीं और आखिरकार शादी से ठीक पहले घर छोड़कर भाग गए।

पुलिस को शिकायत का इंतजार

इस घटना के बाद शादी वाले घर में कोहराम मचा हुआ है और लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। वहीं बिंद थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। अगर शिकायत मिलती है तो पुलिस निश्चित रूप से कार्रवाई करेगी। इस अनोखी प्रेम कहानी ने पूरे इलाके में चर्चा का बाजार गर्म कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News