बिहार: पोस्टमार्टम के लिए कचरा गाड़ी में ले जाया गया महिला का शव

punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2017 - 06:52 PM (IST)

मुजफ्फरपुर: बिहार के जिला मजिस्ट्रेट ने बुजुर्ग महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए कचरा उठाने वाले ठेले से श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एसकेएमसीएच) तक ले जाने के मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जिला मजिस्ट्रेट धर्मेन्द्र सिंह ने आज बताया, ‘हमने दुर्भाग्यपूर्ण घटना (एक गरीब महिला का शव एक कचरा गाड़ी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच तक लाए जाने) की जांच का आदेश दिया है, लापरवाही बरतने के लिए दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’
 


'अस्पताल के अंदर एक पार्क में ताेड़ा दम'
सिविल सर्जन ललिता सिंह ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि एसकेएमसीएच के पास शवों को ले जाने वाले कई वाहन हैं और गरीब महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए लाए जाने के लिए इसकी सेवा ली जा सकती थी। 2 सप्ताह से अधिक समय तक बीमारी से जूझने के बाद गत बुधवार को एसकेएमसीएच अस्पताल के अंदर एक पार्क के नजदीक इस महिला ने दम तोड़ दिया था। महिला की मौत के बाद अस्पताल के 2 कर्मचारी कचरा उठाने वाली एक गाड़ी में शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गए। इस घटना का दृश्य कई समाचार चैनलों पर दिखाए जाने के बाद लोगों ने हैरानी जताई थी। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News