सिद्धार्थ शुक्ला की मां और बहन के कपड़े पहने दिखीं शहनाज गिल
punjabkesari.in Thursday, Nov 18, 2021 - 05:42 PM (IST)
मुंबई: बिग बॉस सीजन 13 की फेम शहनाज गिल की एक फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। दरअसल, सिद्धार्थ शुक्ला के देहांत के बाद जहां शहनाज बुरी तरह टूट गई थी वहीं अब वह अपनी जिंदगी फिर से पटरी पर लाने की कोशिश कर रही है।
बता दें कि सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला की मां के कपड़ों में शहनाज गिल की एक फोटो खूब वायरल हो रही है। दरअसल फैन्स अपनी पसंदीदा जोड़ी की याद में सोशल मीडिया पर पुरानी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहे हैं। हाल ही में शहनाज गिल की एक तस्वीर शेयर की गई है, जिसमें वह सिद्धार्थ की मां का नीला कुर्ता और दुपट्टा पहने नजर आ रही हैं। जबकि, एक अन्य तस्वीर में शहनाज गिल ने सफेद कलर की साड़ी पहनी थी जो कथित तौर पर सिद्धार्थ की बहन नीतू शुक्ला की है।
We have never been wrong but we have definitely been WRONGED!#SidharthShukIa #ShehnaazGill #SidNaazForever #SidNaaz pic.twitter.com/hgnqNhUppo
— SidNaazFc (@TuYaheenH) November 16, 2021
हमेशा अपनी क्यूटनेस और चुलबुले नेचर से लाखों दिलों पर राज करने वाली शहनाज अपने दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के गम को भूला नहीं पा रही थी लेकिन शहनाज को हाल ही में अपनी पंजाबी फिल्म 'हौंसला रख' का प्रमोशन करते देखा गया था। साथ ही उन्होंने सिद्धार्थ के लिए तू यहीं है नाम का एक म्यूजिक वीडियो भी रिलीज किया था। अब हाल ही में शहनाज गिल की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिसमें शहनाज, सिद्धार्थ की मां और बहन के कपड़े पहने दिख रहे हैं।
