Nude Thief Video: सिर्फ अंडरवियर पहने चोर का Video धड़ल्ले से हो रहा वायरल, कच्छे के अंदर से निकाला बैग और अपनी...

punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 04:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर से चोरी की एक ऐसी अनोखी घटना सामने आई है जिसने पुलिस और सोशल मीडिया यूज़र्स सबको हैरान कर दिया है। चोरी का यह वीडियो अब तेज़ी से वायरल हो रहा है क्योंकि इसमें एक चोर बिना शर्ट और पैंट पहने, सिर्फ अंडरवियर में चोरी करने आया और अपनी अनोखी हरकत से हंसने पर मजबूर कर दिया।

अंडरवियर के अंदर से निकाला बैग

यह अजीबोगरीब घटना मिर्ज़ापुर की एक किराने की दुकान की बताई जा रही है जहां रात के समय यह चोर चोरी करने घुसा। उसकी पूरी हरकत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। चोर ने केवल अंडरवियर पहना हुआ था और उसने अपनी पहचान छुपाने के लिए मुंह पर काला मास्क लगा रखा था। वीडियो की शुरुआत में चोर दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसता है और सीधा कैश काउंटर की तरफ जाता है।

अनोखा तरीका
 
सबसे मजेदार क्षण तब आता है जब चोर अपने अंडरवियर के अंदर से एक कपड़े का बैग बाहर निकालता है और फिर कैश काउंटर से सारे पैसों को उस बैग में भरने लगता है। देखते ही देखते वह सारा कैश बटोर कर दुकान से फरार हो जाता है।

 

 

सोशल मीडिया पर मज़ेदार कमेंट्स की बाढ़

चोर के इस अजीबोगरीब तरीके पर सोशल मीडिया पर लोग लगातार मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं:

कुछ यूज़र्स ने मज़ाक में कहा कि चोर इतना गरीब है कि उसके पास कपड़े तक नहीं हैं इसलिए वह अंडरवियर में चोरी करने आया।

एक यूज़र ने लिखा, "ऐसी चोरी मैंने पहले कभी नहीं देखी मिर्जापुर वाले चोर का तो लेवल ही अलग निकल गया।"

कुछ लोगों ने इसे बेरोजगारी से जोड़ा तो वहीं कुछ ने कहा कि वह शायद चोरी के बाद कपड़े बदलकर भागना चाहता होगा।

फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है लेकिन उसका यह अजीबोगरीब अंदाज़ जांच अधिकारियों के लिए भी एक चुनौती बन गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News