कनाडा में खालिस्तान समर्थक जगमीत सिंह की पार्टी की बड़ी जीत, 34 प्रत्याशी विजयी
punjabkesari.in Friday, Oct 06, 2023 - 12:01 PM (IST)

कनाडा: कनाडा के मैनीटोबा प्रांत में पंजाबी मूल के जगमीत सिंह की पार्टी न्यू डैमोक्रेटिक पार्टी (एन.डी.पी.) ने शानदार प्रदर्शन किया है। 57 विधानसभा सीटों में से 34 पर जगमीत सिंह के प्रत्याशी जीते हैं। इनमें 3 पंजाबी मूल के कनाडाई भी शामिल हैं। इस चुनाव में जहां दिलजीत बराड़ ने विधानसभा सीट जीती, वहीं मिंटू संधू (सुखजिंद्र पाल ) और जसदीप देवगन क्रमशः द मैंपल्स और मैक फिलिप्स से चुने गए। ये तीनों न्यू डैमोक्रेटिक पार्टी से हैं जिसने बहुमत हासिल किया है।
मैनीटोबा प्रांत में बहुमत की सरकार बनाएगी न्यू डैमोक्रेटिक पार्टी
प्रांत में एन. डी. पी. सरकार बनाएगी। वहीं बराड़ और संधू भी कैबिनेट पद की दौड़ में हैं। कुल 9 पंजाबी मूल के एन. आर. आई. मैदान में थे। इससे पहले 2019 के विधानसभा चुनाव में 2 पंजाबियों दलजीत बराड़ और मिंटू संधू ने कनाडा के मैनीटोबा में चुनाव जीता था। एन. डी. पी. के प्रधान जगमीत सिंह की विचारधारा खालिस्तानी है और हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में उन्होंने टूडो सरकार पर काफी दबाव डाला था। अल्पमत में चल रही टूडो की लिबरल पार्टी को जगमीत सिंह की पार्टी के सांसदों का समर्थन प्राप्त हैं।