सास-दामाद की लव स्टोरी में काले जादू का बड़ा ट्विस्ट, ताबीज बांधकर किया वशीकरण!

punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 05:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अलीगढ़ से सामने सास-दामाद की लव स्टोरी में अब नया एंगल सामने आया है। केस के आरोपी दामाद राहुल के पिता ने सास पर जादू-टोने और वशीकरण का गंभीर आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उनकी सास यहां पर 5 दिन आकर रही और इसी दौरान वो उनके दामाद के लिए दो ताबीज़ लेकर आई। एक ताबीज गर्दन दूसरा कमर में बांधा था। दोनों के भागने के बाद उन्हें अहसास हो रहा है कि यह सब उसी ताबीज से हुए वशीकरण का नतीजा है।

PunjabKesari

पारिवारिक सदस्यों को पूछताछ के लिए बुलाया- 
मडराक पुलिस ने रविवार को एक युवक के रुद्रपुर, उत्तराखंड निवासी बहनोई, उसके पिता और अन्य परिवार के सदस्यों को पूछताछ के लिए बुलाया। पुलिस का मुख्य ध्यान बहनोई पर है, क्योंकि दोनों की शुरुआत में उत्तराखंड में मुलाकात हुई थी। देर शाम तक पुलिस ने उनसे पूछताछ की, लेकिन अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है। डीएसपी महेश कुमार ने बताया कि पूछताछ और तलाश जारी है।

पिता ने लिया ये फैसला- 

इस घटना के बाद से ही पिता ने बेटे को अपनी संपत्ति से बेदखल करने का फैसला लिया है। इसी के साथ बेटा अपने साथ कुछ नकदी और जेवर लेकर भी भागा है। उन्होंने पुलिस से अपना सामान वापिस करने की मांग रखी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News