श्रीनगर अस्पताल पर हमलाः साथी आतंकियों को छुड़ा ले गए हमलावर, 2 पुलिसकर्मी शहीद

punjabkesari.in Tuesday, Feb 06, 2018 - 05:14 PM (IST)

श्रीनगरः लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने एक पाकिस्तानी आतंकवादी को पुलिस हिरासत से छुड़ाने के लिए जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के श्रीमहाराजा हरिसिंह (SMHS) के अस्पताल में हमला कर दिया। हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लश्कर के पाकिस्तानी आतंकवादी नवीद जट्ट को वर्ष 2014 में दक्षिण कश्मीर के कुलगाम से गिरफ्तार किया गया था। वह हमलावरों के साथ बच कर भागने में सफल रहा।
PunjabKesari
वहीं दूसरा आतंकी जो फरार हुआ है वह डीएसपी आयूब की हत्या में शामिल था। पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने शहर के काका सराय इलाके में अस्पताल जट्ट उर्फ अबू हंजला को मैडीकल जांच के लिए लाए पुलिस दल पर गोलीबारी कर दी। उन्होंने कहा कि एक पुलिसकर्मी की कार्बाइन राइफल भी लापता बताई जा रही है। अधिकारी ने बताया कि इलाके को घेर लिया गया है और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी गई है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News