राजनीति जगत को बड़ा झटका, पूर्व विधायक की कार टक्कर के बाद हुई मौत

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2025 - 02:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक के बेलगावी में गोवा के पूर्व विधायक लावू मामलातदार की हत्या की खबर सामने आई है। यह घटना शनिवार को हुई, जब एक ऑटो ड्राइवर ने मामूली सी टक्कर के बाद गोवा के पूर्व विधायक पर ताबड़तोड़ हमला किया। इस हमले में पूर्व विधायक की मौत हो गई। मामला बढ़ते हुए होटल के बाहर हुई मारपीट तक पहुंचा और सीसीटीवी फुटेज में घटना पूरी तरह से कैद हो गई। घटना खादेबाजार इलाके की है, जहां पूर्व विधायक लावू मामलातदार अपनी कार से श्रीनिवास लॉज की ओर जा रहे थे। तभी उनकी कार की एक ऑटो से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई, लेकिन इस बहस का परिणाम बहुत ही खतरनाक साबित हुआ। आरोपित ऑटो चालक ने गुस्से में आकर मामलातदार का पीछा किया और लॉज के बाहर उन्हें मारने लगा।

सीसीटीवी में कैद हुआ खौ़फनाक दृश्य

लोगों ने देखा कि ऑटो चालक ने पूर्व विधायक पर एक के बाद एक कई वार किए। सीसीटीवी फुटेज में यह दृश्य साफ तौर पर नजर आता है। इसके बाद मामलातदार होटल के भीतर भागे, लेकिन वहां भी वह गिर गए और सीढ़ियों से नीचे गिरते हुए गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद उन्हें नजदीकी सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी। पुलिस ने यह भी बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी के खिलाफ ठोस सबूत मिल गए हैं।

पूर्व विधायक का राजनीतिक सफर

लावू मामलातदार का राजनीतिक सफर भी दिलचस्प था। वह 2012 से 2017 तक महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP) से गोवा विधानसभा के सदस्य रहे। इसके बाद 2022 में उन्होंने कांग्रेस पार्टी जॉइन की थी और मडकाई निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव भी लड़ा था, हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

घटना पर लोगों का गुस्सा और शोक

इस दर्दनाक घटना ने लोगों को हैरान और शोकित कर दिया है। लावू मामलातदार के करीबी लोग और राजनीतिक सहयोगी इस समय गहरे दुख में हैं। कई नेता और कार्यकर्ता इस घटना पर दुख व्यक्त कर रहे हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News