कोलकाता गैंगरेप आरोपी पर हुआ बड़ा खुलासा, पहले भी कई लड़कियों से छेड़छाड़ के आरोप, पूर्व क्लासमैट ने खोली पोल
punjabkesari.in Sunday, Jun 29, 2025 - 06:04 PM (IST)

National Desk : कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में फर्स्ट ईयर की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले में अब कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं। इस केस के मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा के पुराने सहपाठी तितास मन्ना ने इंडिया टीवी से खास बातचीत में उसके आपराधिक इतिहास का खुलासा किया है।
पहले भी लग चुके हैं छेड़छाड़ और हमले के आरोप
तितास मन्ना के मुताबिक, मनोजीत मिश्रा, जो कभी तृणमूल कांग्रेस का छात्र नेता रह चुका है, पहले भी कई बार विवादों में रह चुका है। 2012 में कॉलेज में दाखिला लेने के बाद, उस पर कालीघाट इलाके में चाकू से हमला करने का आरोप भी लगा था। इसके बाद वह कुछ वर्षों तक गायब रहा। फिर 2018 में उसने फिर से कॉलेज में एडमिशन लिया। 2019 और 2022 में कॉलेज की दो छात्राओं ने उसके खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायतें दर्ज करवाई थीं। यह साफ दर्शाता है कि उसके खिलाफ लड़कियों से दुर्व्यवहार के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं।
गुंडों के साथ घूमा करता था मनोजीत
कॉलेज में पढ़ने वाले अन्य छात्रों ने भी मनोजीत के बारे में बताया कि वह अक्सर लोकल गुंडों के साथ घूमता था और कॉलेज के स्टाफ और छात्रों को धमकाता और डराता रहता था। यहां तक कि उसने एक बार कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल को भी धमकाया था। उसका व्यवहार हमेशा से हिंसक और डराने वाला रहा है।
SIT टीम की जांच तेज, संख्या बढ़कर 9 हुई
इस केस की गंभीरता को देखते हुए, कोलकाता पुलिस ने जांच के लिए गठित SIT (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) की सदस्य संख्या 5 से बढ़ाकर 9 कर दी है। पीड़िता के साथ हुई घटना की गहन जांच की जा रही है। हाल ही में SIT की टीम पीड़िता को लेकर घटनास्थल – लॉ कॉलेज पहुंची थी। अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और कॉलेज का गार्ड भी पुलिस की गिरफ्त में है।
क्या है पूरा मामला?
यह सनसनीखेज मामला 25 जून का है, जब 24 वर्षीय छात्रा के साथ कॉलेज कैंपस में गैंगरेप किया गया। मेडिकल रिपोर्ट में सामने आया कि छात्रा की गर्दन पर नाखूनों के निशान, और छाती और जांघों पर गंभीर चोटें थीं। रिपोर्ट ने यौन उत्पीड़न की पुष्टि की है। पीड़िता ने बयान दिया है कि रेप की वारदात में कॉलेज का पूर्व छात्र मनोजीत मिश्रा मुख्य आरोपी है।