महंगाई से बड़ी राहत: GST 2.0 से घर का बजट होगा कम, अब किचन से लेकर बाथरूम तक कई सामान होंगे सस्ते

punjabkesari.in Thursday, Sep 04, 2025 - 04:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्र सरकार ने आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए जीएसटी स्लैब में ऐतिहासिक बदलाव की घोषणा की है। ये नए नियम 22 सितंबर 2025 से लागू होंगे, जिसके बाद आपकी किचन से लेकर बाथरूम तक में इस्तेमाल होने वाले कई सामान सस्ते हो जाएंगे। उम्मीद है कि इन सामानों की कीमतों में 10 से 15% तक की कमी आएगी। ये फैसला उन लोगों के लिए खास तौर पर फायदेमंद है जो लगातार बढ़ती महंगाई से परेशान थे।

इन रोजमर्रा के सामानों पर होगा सीधा असर:
जीएसटी की नई दरों के लागू होने के बाद कई जरूरी चीजों पर टैक्स घट जाएगा। इसका सीधा असर उनकी कीमतों पर पड़ेगा:
किचन के सामान: मक्खन, पनीर, मिठाइयाँ और नमकीन स्नैक्स पर टैक्स 12% से घटकर सिर्फ 5% हो जाएगा।
डेली यूज प्रोडक्ट्स: चॉकलेट, बिस्किट, कॉर्नफ्लेक्स, कॉफी, आइसक्रीम, बोतलबंद पानी, हेयर ऑयल, शैम्पू, साबुन, शेविंग क्रीम और टूथपेस्ट पर जीएसटी 18% से घटकर 5% कर दिया गया है।
➤ हालांकि, शुगरी ड्रिंक्स पर टैक्स बढ़ाकर 28% से 40% कर दिया गया है। लेकिन ये बदलाव ज्यादातर घर के जरूरी सामानों को सस्ता करने वाले हैं।


कंपनियों को फायदा, बाजार में आएगी तेजी
इस टैक्स कटौती से हिंदुस्तान यूनिलीवर, ब्रिटानिया, डाबर, मैरिको, आईटीसी और नेस्ले जैसी बड़ी एफएमसीजी (FMCG) कंपनियों को फायदा होगा। कीमतें कम होने से उनके उत्पादों की बिक्री बढ़ेगी और बाजार में मांग में भी तेजी आएगी। विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम न सिर्फ उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद है, बल्कि इससे व्यापार पर दबाव कम होगा और सप्लाई चेन भी मजबूत होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News