Apple का बड़ा फैसला, iPhone 14 समेत इन 3 आईफोन्स की बिक्री पर लगाई रोक

punjabkesari.in Sunday, Dec 29, 2024 - 01:16 PM (IST)

नई दिल्ली: टेक कंपनी Apple ने यूरोप के कई देशों में अपने तीन प्रमुख iPhone मॉडल्स की बिक्री पर रोक लगा दी है। इन मॉडलों में iPhone 14, iPhone 14 Plus, और iPhone SE (3rd Gen) शामिल हैं। Apple ने इन फोन को अपने ऑनलाइन स्टोर से हटा लिया है और अब इनकी बिक्री ऑफलाइन स्टोर्स में भी नहीं की जा सकेगी।

जानें क्यों लिया फैसला?
यह कदम यूरोपीय संघ (EU) द्वारा लगाए गए एक नए नियम के कारण उठाया गया है। EU ने 2022 में फैसला लिया था कि 27 देशों में बेचे जाने वाले स्मार्टफोन्स और अन्य गैजेट्स में USB Type-C चार्जिंग पोर्ट होना अनिवार्य होगा। इसका उद्देश्य बढ़ते हुए इलेक्ट्रॉनिक कचरे को कम करना है। Apple ने पहले इस फैसले को चुनौती दी थी, लेकिन बाद में कंपनी को इसे स्वीकार करना पड़ा।

Apple के द्वारा बिक्री पर लगाई गई रोक USB-C चार्जिंग पोर्ट की अनुपस्थिति के कारण है। iPhone 14, iPhone 14 Plus, और iPhone SE (3rd Gen) में Apple का लाइटनिंग कनेक्टर है, जो यूरोपीय संघ के नए नियम के खिलाफ है।

ये देश हुए प्रभावित 
Apple ने इन आईफोन्स की बिक्री को ऑस्ट्रिया, फिनलैंड, बेल्जियम, डेनमार्क, जर्मनी, फ्रांस, इटली, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्वीडन जैसे देशों से हटा लिया है। इसके अलावा, स्विट्जरलैंड (जो यूरोप का हिस्सा नहीं है) और नॉर्दर्न आयरलैंड में भी इन आईफोन्स की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। Apple की यह कदम एक बड़े बदलाव का संकेत दे रहा है, जहां अब स्मार्टफोन्स में USB-C चार्जिंग पोर्ट को मानक के रूप में अपनाना पड़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News