महाराष्ट्र के ग्यारपट्टी में बड़ा ऑपरेशन, सुरक्षाबलों ने 5 नक्सलियों को किया ढेर

punjabkesari.in Sunday, Oct 18, 2020 - 09:04 PM (IST)

नागपुरः महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के ग्यारपट्टी इलाके में रविवार को एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने पांच नक्सलियों को ढेर कर दिया। गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय ने कहा कि मुठभेड़ शाम करीब चार बजे कोसमी-किसनेली जंगल में हुई। 
PunjabKesari
कार्यालय ने एक बयान में कहा, ''गढ़चिरौली पुलिस के सी-60 कमांडो धनोरा तालुका के जंगली इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे, तभी नक्सलियों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं।'' बयान में कहा गया है, '' पुलिस की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली वहां से भाग गए।'' 
PunjabKesari
कार्यालय ने कहा कि बाद में तलाशी के दौरान वहां पांच नक्सलियों के शव मिले। उनकी पहचान की जा रही है। बयान के अनुसार घटना के बाद गढ़चिरौली पुलिस ने जंगल में नक्सल-रोधी अभियान तेज कर दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News