EXIT पोल के बीच GST कलेक्शन पर बड़ी खबर, 1.73 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंचा

punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2024 - 08:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क : देश का सकल जीएसटी संग्रह मई में 10 प्रतिशत बढ़कर 1.73 लाख करोड़ रुपये हो गया। वित्त मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि यह वृद्धि घरेलू लेनदेन से राजस्व में वृद्धि के कारण हुई है। माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह अप्रैल, 2024 में 2.10 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। मंत्रालय ने बयान में कहा, “मई, 2024 में सकल जीएसटी संग्रह 1.73 लाख करोड़ रुपये रहा है।” मई माह के कर संग्रह में सालाना आधार पर 10 प्रतिशत की वृद्धि, आयात में कमी (4.3 प्रतिशत की गिरावट) के बीच घरेलू लेनदेन से राजस्व में मजबूत वृद्धि (15.3 प्रतिशत) के कारण हुई है।

PunjabKesari

रिफंड के बाद मई, 2024 के लिए शुद्ध जीएसटी संग्रह 1.44 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल मई से 6.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। चालू वित्त वर्ष (2024-25) में मई, 2024 तक सकल जीएसटी संग्रह 3.83 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो सालाना आधार पर 11.3 प्रतिशत की वृद्धि है। यह वृद्धि घरेलू लेनदेन में मजबूत वृद्धि (14.2 प्रतिशत की वृद्धि) और आयात में 1.4 प्रतिशत की वृद्धि के कारण है। रिफंड के बाद चालू वित्त वर्ष में मई तक शुद्ध जीएसटी संग्रह 3.36 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 11.6 प्रतिशत ज्यादा है। 

PunjabKesari

टॉप-3 राज्यों की बात करें तो कुल GST कलेक्शन के आधार पर महाराष्ट्र 13 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 37 हजार 671 करोड़ रुपये के GST कलेक्शन के साथ पहले नंबर पर है। वहीं 15 हजार 978 करोड़ रुपये के GST कलेक्शन के साथ कर्नाटक दूसरा सबसे बड़ा राज्य है और 13 हजार 301 करोड़ रुपये के GST कलेक्शन के साथ गुजरात इस लिस्ट में तिसरे नंबर पर मौजूद है। 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News