UP-TET अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी; CM योगी ने एग्जाम फीस की बढ़ोतरी पर लगाया फुल स्टॉप, कहा...

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 11:10 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश के लाखों शिक्षण अभ्यर्थियों को बड़ी राहत देते हुए शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) के आवेदन शुल्क में कोई वृद्धि नहीं करने का फैसला किया है। यह निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शिक्षा विभाग और शिक्षा सेवा चयन आयोग को स्पष्ट निर्देश देने के बाद लिया गया।

प्रस्ताव पर सीएम ने जताया सख्त ऐतराज़

सूत्रों के अनुसार, शिक्षा सेवा चयन आयोग ने इस वर्ष टीईटी परीक्षा के आवेदन शुल्क में वृद्धि करने का प्रस्ताव तैयार किया था और उसे शासन को मंजूरी के लिए भेजा था। प्रस्ताव के अनुसार, शुल्क बढ़ाने का तर्क व्यवस्थागत खर्चों और संचालन लागत में वृद्धि को लेकर दिया गया था।

लेकिन जैसे ही मुख्यमंत्री को इस प्रस्ताव की जानकारी हुई, उन्होंने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अभ्यर्थियों पर किसी भी प्रकार का अतिरिक्त वित्तीय बोझ नहीं डाला जाएगा। मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि आर्थिक रूप से संघर्ष कर रहे अभ्यर्थियों के हितों की अनदेखी नहीं की जा सकती।

परीक्षा की तिथि और तैयारियां

टीईटी परीक्षा 29 और 30 जनवरी को आयोजित की जाएगी। प्रदेश भर में लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होने की तैयारी कर रहे हैं। परीक्षा की तैयारियों को लेकर शिक्षा विभाग ने भी गतिविधियां तेज कर दी हैं।

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षकों के लिए टीईटी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके चलते इस बार परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में और अधिक गंभीरता देखी जा रही है।

अभ्यर्थियों में खुशी की लहर

मुख्यमंत्री के इस निर्णय का स्वागत करते हुए प्रदेश भर के टीईटी अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है। विभिन्न छात्र संगठनों और शिक्षक संघों ने भी सरकार के इस फैसले की सराहना करते हुए कहा कि इससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को सीधा लाभ मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News