UP में शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, CM योगी ने किया ऐलान, 9 लाख से अधिक टीचरों को मिलेगा लाभ
punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 08:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षक दिवस 2025 के अवसर पर राजधानी लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य के शिक्षकों को बड़ी सौगात दी। "शिक्षकों का सम्मान, टैबलेट वितरण एवं स्मार्ट क्लास का लोकार्पण" कार्यक्रम में सीएम योगी ने ऐलान किया कि अब प्रदेश के लाखों शिक्षकों को कैशलेस इलाज की सुविधा दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, शासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों, अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों और वित्तपोषित संस्थानों में कार्यरत सभी शिक्षकों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों और स्कूल रसोइयों को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा।
सीएम योगी ने कहा “यह योजना करीब 9 लाख शिक्षकों और उनके परिवारों को राहत देगी। सभी संबंधित विभाग- बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा- को निर्देश दिए गए हैं कि वे जल्द से जल्द इस योजना को लागू करें ताकि तय समयसीमा के भीतर सभी शिक्षक कैशलेस इलाज की सुविधा पा सकें।”
मानदेय बढ़ाने पर भी विचार
मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों के मानदेय में बढ़ोतरी के लिए उच्चस्तरीय समिति गठित की गई है। उन्होंने कहा, “ये लोग भी शिक्षा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रहे हैं। जल्द ही समिति की रिपोर्ट आएगी, जिसके आधार पर उनके मानदेय में सुधार किया जाएगा।”