बड़ी ख़बर : WHO ने दी HIV की नई दवा दी हरी झंडी, साल में दो खुराक से रुकेगा संक्रमण
punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 02:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: WHO ने HIV की रोकथाम के लिए लेनाकापाविर के इस्तेमाल को मंज़ूरी दे दी है। यह दवा HIV की रोकथाम की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो सकती है, खासकर उन लोगों के लिए जिन्हें HIV संक्रमण का ज़्यादा जोखिम होता है, जैसे सेक्स वर्कर या HIV मरीज़ों के इलाज व देखभाल से जुड़े लोग। WHO ने वैश्विक HIV रोकथाम के प्रयासों को मज़बूत करने के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं और इसी दौरान इस लॉन्ग-टर्म सुरक्षा देने वाली एंटीरेट्रोवायरल दवा को हरी झंडी मिली है।
अमेरिका पहले ही दे चुका है मंज़ूरी
लेनाकापाविर को मंज़ूरी देने की यह घोषणा 14 जुलाई को रवांडा की राजधानी किगाली में आयोजित 13वें अंतर्राष्ट्रीय एड्स सोसाइटी सम्मेलन में की गई। अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने भी लेनाकापाविर को पहले ही अनुमति दे दी थी। HIV की रोकथाम के लिए यह इंजेक्शन साल में सिर्फ दो बार प्री-एक्सपोज़र प्रोफिलैक्सिस (PrEP) उपचार के तौर पर दिया जाता है। इस इंजेक्शन को 2022 में HIV के इलाज के लिए मंज़ूरी मिली थी और ट्रायल के दौरान यह HIV संक्रमण से बचाने में बेहद असरदार साबित हुआ है।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयेसस ने कहा कि, "हालांकि HIV का टीका अभी तक नहीं बन पाया है लेकिन यह नई दवा जिसे साल में केवल दो बार लेने की ज़रूरत होती है अभी की सबसे अच्छी नई दवा है।"
ये भी पढ़ें- Windows और Microsoft Office यूज़र्स हो जाएं सावधान! भारत सरकार ने जारी की चेतावनी
बढ़ता बोझ, घटती सुरक्षा
WHO का यह कदम दुनिया भर में HIV रोकथाम के वित्तपोषण में आ रही कमी के कारण उठाया गया है। यह चिंता का विषय है कि अकेले 2024 में ही लगभग 13 लाख लोग HIV से संक्रमित हुए। इनमें से ज़्यादातर लोग सेक्स वर्कर, पुरुषों के साथ यौन संबंध बनाने वाले पुरुष, ट्रांसजेंडर, नशीली दवाओं का इंजेक्शन लगाने वाले लोग, जेल में बंद लोग और बच्चे व किशोर थे, जिन्हें संक्रमण का उच्च जोखिम होता है।
ये भी पढ़ें- कांवड़ यात्रा पर दिग्विजय सिंह बोले- एक देश दो कानून, लोग बोले- इसी सोच के कारण तो कांग्रेस डूबी
क्या है लेनाकापाविर?
लेनाकापाविर (LEN) अमेरिकी दवा कंपनी गिलियड साइंसेज ने बनाया है। यह 'कैप्सिड इन्हिबिटर' (Capsid Inhibitor) नामक दवाओं के एक नए समूह से संबंधित है, जो HIV रेप्लिकेशन साइकल (HIV Replication Cycle) के कई चरणों को बाधित करके काम करती है। LEN पहला PrEP इंजेक्शन है जिसे साल में केवल दो बार दिया जा सकता है, जो इसकी सबसे बड़ी ख़ासियत है।
यह इंजेक्शन लंबे समय तक मानव शरीर में असरदार रहता है और गोलियों व बाकी ट्रीटमेंट्स की तुलना में ज़्यादा शक्तिशाली है। यही कारण है कि यह उन लोगों के लिए बहुत मददगार साबित होगा जिन्हें HIV संक्रमण होने का खतरा ज़्यादा होता है।