America में Gold और Silver की कीमतों में बड़ी गिरावट, India में भी होगा सस्ता

punjabkesari.in Thursday, Jul 25, 2024 - 08:44 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अमेरिका में गुरूवार को न्यूयॉर्क कमोडिटी बाजार में सोने की कीमतें दो हफ्तों के निम्नतम स्तर पर पहुंच गई हैं। भारतीया बाजार में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। न्यूयॉर्क कमोडिटी के ताजा रुझानों के मुताबिक, अमेरिका में सोने के कीमतों में 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 2365 प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा चांदी में भी करीब 4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 28 प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।

अमेरिका के कमोडिटी बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट का असर भारत में देखने को मिल रहा है। भारतीय बाजार में सोने की कीमतों में 2 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। भारत में सोने की कीमतें 70000 के नीचे आ गई हैं। आने वाले समय में सोने की कीमतों में और गिरावट देखने को मिल सकती है।

एमसीएक्स मार्केट के मुताबिक, सोने की कीमतें 1.78 प्रतिशत गिरकर 68105 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई हैं। इससे पहले सोने का भाव 1,000 रुपये लुढ़ककर 70,650 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया था। पिछले कारोबारी सत्र में बुधवार को सोना 71,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। राष्ट्रीय राजधानी में लगातार तीसरे दिन सोने में गिरावट जारी रही और 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 1,000-1,000 रुपये घटकर क्रमश: 70,650 रुपये प्रति 10 ग्राम और 70,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। चांदी का भाव भी 3,500 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 84,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया।

पिछले तीन सत्रों में 23 जुलाई से सोने की कीमत में 5,000 रुपये की गिरावट आई है। 23 जुलाई को सोने की कीमत 3,350 रुपये घटकर 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई थी, जो इस साल की सबसे बड़ी गिरावट है। मंगलवार को सरकार ने बजट में सोने और चांदी सहित कई उत्पादों पर सीमा शुल्क में कटौती का फैसला किया था। सोने और चांदी पर सीमा शुल्क 15 प्रतिशत से घटाकर छह प्रतिशत कर दिया गया है। व्यापारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लगातार बिकवाली से सोने की कीमतों में गिरावट आई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News