जकार्ता में गूंजा 'हर-हर मोदी', लोगों में पीएम के साथ सेल्फी लेने के लिए लगी होड़

punjabkesari.in Wednesday, May 30, 2018 - 01:19 PM (IST)

जकार्ता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वी एशिया के तीन देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण में मंगलवार को इंडोनिशया की राजधानी जकार्ता पहुंचे। यहां पहुंचने पर मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री के पहुंचते ही भारतीय समुदाय के लोगों ने हर-हर मोदी के जोर-जोर से नारे भी लगाए। लोगों में पीएम के साथ सेल्फी लेने की होड़ भी काफी रही। वहीं मोदी ने पहुंचने के शीघ्र बाद इंडोनेशियाई भाषा और अंग्रेजी में ट्वीट किया जर्काता पहुंचा।
PunjabKesari
भारत और इंडोनेशिया मित्रवत समुद्री पड़ोसी हैं जिनके बीच गहरे सभ्यतागत रिश्ते हैं। यह यात्रा हमारे राजनीतिक , आर्थिक और सामरिक हितों को आगे बढा़एगी।’’
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री 1 जून को सिंगापुर के राष्ट्रपति हलीमा याकूब से मुलाकात करेंगे और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली हेसिन लूंग के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे।  मोदी 2 जून को क्लीफोर्ड पियर में एक पट्टिका का अनावरण करेंगे जहां 27 मार्च 1948 को महात्मा गांधी की अस्थियों का विसर्जन किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News