दून एक्सप्रेस को पलटाने की बड़ी साजिश; रेलवे ट्रैक पर रखे थे लोहे के बोल्ट और पत्थर, दो गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Mar 02, 2025 - 02:42 AM (IST)

नेशनल डेस्कः हरदोई के पास रेल पटरी पर लोहे का बोल्ट और पत्थर रखने के आरोप में दो किशोरों को पकड़ लिया गया। पुलिस और आरपीएफ ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में ऋषिकेश से हावड़ा जा रही 13010 दून एक्सप्रेस को निशाना बनाने की कोशिश की गई। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के प्रभारी निरीक्षक आरबी सिंह के अनुसार, घटना शनिवार सुबह करीब 7:25 बजे हुई, जब दून एक्सप्रेस हरदोई आ रही थी। 

जैसे ही ट्रेन पिहानी चुंगी रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंची, शरारती तत्वों ने लोहे का बोल्ट और पत्थर रख दिया था। आरपीएफ ने कहा कि मामले में कथित तौर पर संलिप्त दो नाबालिगों को रेलवे कर्मचारियों ने पकड़ लिया और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को सौंप दिया। इसने कहा कि ट्रेन के इंजन और पटरी का निरीक्षण किया गया और इलाके की जांच के लिए एक फॉरेंसिक टीम भी भेजी गई। 

नगर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी अंकित मिश्रा ने कहा, ‘‘आरपीएफ ने 15 और 16 साल की उम्र के नाबालिगों को आगे की जांच के लिए देहात कोतवाली पुलिस को सौंप दिया।'' उन्होंने कहा कि जाँच में जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे, उसके अनुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News