Plane Crash: क्रिसमस से पहले प्लेन क्रैश होकर घरों और दुकानों पर गिरा, सभी यात्रियों की मौत
punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 09:46 AM (IST)
नेशनल डेस्क: क्रिसमस से पहले एक बड़ा हादसा होने से कई लोगों की जान चली गई। दरअसल, ब्राजील से एक दर्दनाक विमान दुर्घटना की खबर सामने आई है। एक छोटा विमान, जो उड़ान के दौरान इमारत से टकरा गया, दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान में सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि जमीन पर मौजूद दर्जनों लोग घायल हो गए।
कैसे हुआ हादसा?
यह घटना रविवार को ब्राजील के लोकप्रिय पर्यटक स्थल ग्रामाडो में हुई। नागरिक सुरक्षा एजेंसी के अनुसार, विमान ने एक घर की चिमनी को टक्कर मारी, फिर एक इमारत की दूसरी मंजिल से टकराने के बाद एक मोबाइल फोन की दुकान पर जा गिरा। इस हादसे में जमीन पर मौजूद एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
कौन थे विमान में सवार?
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, विमान का संचालन ब्राजील के व्यवसायी लुइज़ क्लाउडियो गैलेज़ी कर रहे थे। 61 वर्षीय गैलेज़ी अपनी पत्नी, तीन बेटियों, और अन्य परिवार के सदस्यों के साथ साओ पाउलो राज्य की यात्रा पर थे। विमान में एक कंपनी कर्मचारी भी सवार थे। हादसे में सभी की मौत हो गई। गैलेज़ी की कंपनी, गैलेज़ी एंड एसोसिएडोस ने एक बयान में उनके निधन की पुष्टि की है।
जांच जारी
दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। नागरिक उड्डयन और सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं।
पिछली घटनाओं की याद
यह घटना हाल ही में तुर्की में हुए एक हेलीकॉप्टर हादसे की तरह ही खौफनाक है, जिसमें एक इमारत से टकराने के बाद चार लोगों की मौत हो गई थी।