साइकिल की दुकान चलाते हैं पिता, बेटे ने 111 देशों को दिया पछाड़

punjabkesari.in Saturday, May 14, 2016 - 09:20 PM (IST)

छत्तीसगढ़ : बहरीन में आयोजित विश्व पेंटिंग प्रतियोगिता में जिला सरगुजा के के ग्राम बतौली (कुंकुरीकला) के प्रकाश गर्ग ने पहला स्थान प्राप्त किया है। इस प्रतियोगिता में 111 देशों के 5772 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। कुंकुरीकला में ही प्रकाश के पिता रामनिवास गर्ग साइकिल की दुकान चलाते हैं। प्रकाश ने इंजीनियरिंग की और इसी दौरान पेंटिंग की और ऐसा रुझान हुआ कि उसकी दिशा ही बदल गई। बाल पेंटिंग, स्केचिंग, पोट्रेट बनाने में माहिर प्रकाश ने छह सौ से ज्यादा पेंटिंग्स बनाई हैं। 
 
 
छत्तीसगढ़ अवार्ड भी मिल चुका 
प्रकाश 22 साल की आयु में पेंटिंग्स के कई बड़े आयोजनों में हिस्सा ले चुके हैं। फेस पेंटिंग में उन्हें छत्तीसगढ़ अवार्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है। अब तक प्रकाश की सैकड़ों पेंटिंग्स बिक चुकी हैं। प्रकाश बताते हैं कि छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी पेंटिंग्स उनके द्वारा बनाई गई है। उनकी बनाई पेंटिंग्स वियतनाम, स्पेन, सिंगापुर सहित अन्य विदेशों के लोग खरीद चुके हैं।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News