BJP सीधे लड़ नहीं पा रही तो ED और IT के जरिए लड़ने की कोशिशों में लगी, रेड पर बोले सीएम भूपेश बघेल
punjabkesari.in Tuesday, Oct 11, 2022 - 04:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और इनकम टैक्स (आईटी) के छापेमारी पर नाराजगी जाहिर करते हुए मोदी सरकार की साजिश करार दिया है। ईडी और आईटी द्वारा आज तड़के दुर्ग, रायपुर, रायगढ़ और महासमुंद सहित कई अन्य जगहों पर हुई छापेमारी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी डराने की कोशिश कर रही है और चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आएगा यह और बढ़ेंगी।
भाजपा सीधे लड़ नहीं पा रही है। इसलिए ED, IT के माध्यम से लड़ने की कोशिश कर रही है। मैं पहले ही कह चुका हूं कि ये फिर आएंगे। ये आखिरी नहीं है। जैसे-जैसे चुनाव पास आएगा इनकी यात्राएं और बढ़ेगी। डराने धमकाने के अलावा कोई काम नहीं है: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, रायपुर pic.twitter.com/twRaNsw0eA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 11, 2022
यह डराने धमकाने का काम है, और कुछ नहीं
बघेल ने संवाददातों से बातचीत में कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी सीधे लड़ नहीं पा रही है इसलिए ईडी, आईटी, डीआरआई के माध्यम से लड़ने की कोशिश कर रही है। मैं पहले ही कह चुका हूं कि यह फिर आएंगे, यह आखिरी नहीं है। चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आएगा इनकी (जांच एजेंसियों) यात्राएं और बढ़ेंगी। यह डराने धमकाने का काम है, इसके अलावा और कुछ नहीं है।''
इसलिए केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है
बघेल ने कहा, ''यह परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं। मैंने पहले भी कहा था कि चिटफंड कंपनी में लोगों का 6,500 करोड़ रुपए का पैसा डूब गया? उसपर संज्ञान लें। लेकिन उसमें कुछ नहीं करेंगे। यह डराने की कोशिश कर रहे हैं। यह बार-बार आएंगे, लेकिन जनता जान चुकी है कि भाजपा लड़ नहीं पा रही है इसलिए केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है।'
इससे पहले सितंबर में आयकर विभाग ने राज्य में इस्पात और कोयला व्यवसाय से जुड़े व्यवसायियों के परिसरों पर छापा मारा था। वहीं, इस साल जून-जुलाई में आयकर विभाग ने कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में कोयला व्यापारी सूर्यकांत तिवारी के परिसरों और मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में तैनात एक अधिकारी के घर समेत कई जगहों पर तलाशी ली थी। बता दें कि, ईडी ने आज सुबह रायपुर, रायगढ़, महासमुंद, कोरबा समेत अन्य जिलों में छापे की कार्रवाई शुरू की। उन्होंने बताया कि ईडी ने जिन लोगों के परिसरों पर छापा मारा है उनमें एक जिलाधिकारी (कलेक्टर) और सरकार के करीबी कुछ वरिष्ठ अधिकारी, व्यवसायी और कांग्रेस के नेता शामिल हैं।