ट्रेन के टाॅयलेट का दरवाजा खोला तो निकली चीखें... बेल्ट से लटकी मिली लाश
punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 08:50 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन की दो अलग-अलग ट्रेनों में, ठीक 15 दिनों के अंतर पर, एक जैसी मौतें-और वो भी ट्रेन के शौचालय में मिली। एक शव बेल्ट से लटका मिला, दूसरा अचेत अवस्था में ठंडा पड़ा। न कोई चीख, न कोई गवाही-बस एक दरवाज़ा खुला मिला इन घटनाओं ने न सिर्फ यात्रियों को दहला दिया है, बल्कि सुरक्षा एजेंसियों को भी उलझन में डाल दिया है।
बीती रात बेंगलुरु से आई प्रशांति एक्सप्रेस स्टेशन पर पहुंची। रोज़ की तरह उसे डिपो में ले जाकर कोच की सफाई का काम शुरू हुआ। लेकिन सुबह करीब साढ़े तीन बजे जनरल कोच के शौचालय का दरवाज़ा खोलते ही सफाईकर्मी पीछे हट गए- शौचालय के अंदर एक युवक की लाश बेल्ट से लटकी हुई थी।
सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और Government Railway Police (GRP) की टीमें मौके पर पहुंचीं। मृत युवक की पहचान मोहम्मद नसीम के रूप में हुई, जो ओडिशा के रथीपुर गांव का निवासी था। प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, मगर हालात सामान्य नहीं थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने अस्वाभाविक मृत्यु की जांच शुरू कर दी है।
सिर्फ एक मामला नहीं-मौतों की कड़ी बनती जा रही है ट्रेन
इससे महज 15 दिन पहले, 16 अगस्त को भुवनेश्वर-नई दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस में भी ऐसा ही दिल दहला देने वाला दृश्य सामने आया था। B3 कोच के शौचालय में एक युवक का शव बरामद हुआ था। मृतक उत्तर प्रदेश का निवासी था और उसकी पहचान अब तक पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाई है। GRP अब तक इस पहले मामले की जांच में ही जुटी थी कि दूसरी लाश ने जांच को और उलझा दिया।
अब प्रशासन CCTV फुटेज, ट्रेन की यात्री सूची और कोचिंग डिपो के कर्मचारियों के बयानों को खंगाल रहा है। दोनों मामलों में किसी भी आपसी संबंध या पैटर्न की तलाश की जा रही है।